मेजर ध्यानचंद डबल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट संपन्न
रितिक और तनुश्री बने चैंपियन
धनबाद, 7 सितंबर: मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर के जन्मदिवस एवं राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के अवसर पर आयोजित मेजर ध्यानचंद डबल्स बीच महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ।
फाइनल मुकाबले में वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर के रितिक और तनुश्री ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डायमंड क्लब की कीर्ति और खुशबत को कड़े संघर्ष में 21-19, 21-23 और निर्णायक सेट 21-19 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
पुरस्कार वितरण
फाइनल मुकाबला और पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों सहित सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में नगर आयुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद वॉलीबॉल स्टेडियम का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों की समस्याओं का समाधान होगा और वे जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रतिनिधित्व कर सकेंगे।
आयोजन और उपस्थिति
समारोह का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने किया।
इस अवसर पर जितेन कुमार, प्रभात रंजन, मोहम्मद शाहिद अंसारी, नीरज कुमार, हर्ष कुमार, मोहम्मद यश, रोहित मित्तल, शिवम कुमार सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
प्रतिभागी खिलाड़ियों में अक्षरा, रंजीत, महिमा, अनीशा, दीप्ति, गुनगुन, रागिनी, अमृता और निधि प्रमुख रूप से शामिल थीं।
