Home

हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुख्यात उत्तम यादव गैंग के 9 शूटर गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद

हजारीबाग (Jharkhand Crime News): हजारीबाग पुलिस ने कुख्यात अपराधी उत्तम यादव गैंग को एक बड़ी चोट पहुंचाई है। पुलिस ने इस गैंग के 9 खतरनाक गुर्गों को गिरफ्तार किया है, जो हत्या, रंगदारी और फायरिंग जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं। इनके पास से हथियार, जिंदा गोलियां, ग्रांड विटारा कार और पल्सर बाइक सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार अपराधियों के नाम:

  • शक्ति गिरी उर्फ साईको टाईगर
  • मनीष यादव
  • मुकेश कुमार सोनी
  • राहुल कुमार वर्मा
  • शुभम अग्रवाल
  • गोलू कुमार
  • रवि रौशन कुमार
  • नितिश कुमार
  • बादल कुमार सिंह

इनमें से नितिश कुमार और बादल कुमार सिंह हजारीबाग के रहने वाले हैं, जबकि बाकी चतरा जिले के अलग-अलग इलाकों से हैं।


22 जून की फायरिंग में थे शामिल

इन सभी ने 22 जून को हजारीबाग के श्री ज्वेलर्स में रंगदारी के लिए फायरिंग की थी। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इनकी गिरफ्तारी की गई। ये सभी उत्तम यादव के इशारे पर काम करते थे और किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे।


SIT ने रची गिरफ्तारी की योजना

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद SDPO अमित आनंद की देखरेख में SIT गठित की गई, जिसने संत कोलंबस कॉलेज रोड में एंटी क्राइम चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक काली पल्सर बाइक और ग्रांड विटारा कार को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन अपराधी भागने लगे।

पुलिस ने पीछा करते हुए सभी को वेल्स ग्राउंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। बाइक पर दो और कार में पांच लोग सवार थे। इनके पास से मिले सामान में शामिल हैं:

  • एक 9 एमएम पिस्टल
  • एक 7.65 एमएम पिस्टल
  • जिंदा कारतूस (9 एमएम, 7.65 एमएम, KF 8 एमएम)
  • ग्रांड विटारा कार
  • पल्सर बाइक
  • दो मोबाइल फोन
  • गमछा

जनता में भरोसा और अपराधियों में खौफ

पुलिस ने सभी अपराधियों को भरे बाजार में परेड कराते हुए लोगों के सामने पेश किया, ताकि आम नागरिकों के मन से डर खत्म हो और अपराधियों में पुलिस का खौफ बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *