रांची : रांची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद ने संत अन्ना और संत जोवाकिम के अवसर पर संत अन्ना धर्मसमाज की धर्मबहनों के जेनरलेट, सामलोंग में समारोही मिस्सा बलिदान अर्पित किया. कैथौलिक कलीसिया में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को संत अन्ना और संत जोवाकिम का पर्व मनाया जाता है. संत अन्ना, संत अन्ना धर्मसमाज की धर्मबहनों की संरक्षिका संत है. आज ही के दिन वे अपने धर्मसमाज का स्थापना दिवस भी मनाते हैं.
इसी अवसर पर महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद ने उनके धर्मसमाज के जेनेरालेट, सामलोंग में मिस्सा बलिदान चढ़ाया. अपने प्रवचन में उन्होंने कहा “अपने पूर्वजों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए श्रद्धा पूर्ण संबंध बनाएं रखें. आधुनिकता के दौर में तकनीक हमें स्वार्थी बना रहा है. ” साथ ही उन्होंने संत अन्ना धर्म समाज की संस्थापिका माता बर्नादेत के सिखाए मार्ग पर भी चलने का आह्वान किया. मिस्सा के अंत में संत अन्ना के समारक स्थल पर फूल अर्पित का श्रद्धांजलि दी और संत अन्ना धर्मसमाज की धर्मबहनों को उनके विशेष पर्व पर बधाईयां और शुभकामनाएं दीं.
इस पर्व के अवसर पर रांची के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद, फा. मैक्सिमुस टोप्पो, फा. बर्नाबास मिंज, फा. वैलेरियन लोबो, फा. जॉन क्रास्टा, फा. राजू क्रास्टा, फा. फैबियन, महाधर्माध्यक्ष के सेक्रेटरी फा. असीम मिंज, सि. लिली ग्रेस तोपनो, सि. मोनिका, धर्मसमाज की धर्मबहनें एवं आस पास के ख्रीस्तीय विश्वासी शामिल हुए.