डीजे संदीप हत्याकांड का मुख्य आरोपित बिहार के गया से गिरफ्तार, हथियार बरामद

यूटिलिटी

रांची : शहर के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार में रविवार रात डीजे संदीप की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित अभिषेक सिंह उर्फ विक्की सिंह को बिहार के गया से गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार और गोलियां बरामद की गयी हैं.

अभिषेक के पास दो लाइेंससी हथियार है. उसका लाइसेंस असम के टेबू का है. अभिषेक रांची के सेल सिटी स्थित ई-नाइन/टू फ्लैट में रहता था. पुलिस उसके फ्लैट पर पहुंची तो ताला बंद था. पुलिस ने ताला तोड़कर पूरे घर की तलाशी ली है. घर से कई बैंक खातों के पासबुक, वाहन के कागजात सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. इसकी पुष्टि एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को की है.

पुलिस ने सफेद रंग की ब्रेजा कार भी बरामद की है. इस कार पर (जेएच 01 डीएल-2400) वाला फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ था. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद भागते वक्त आरोपित की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था. सुबह करीब पांच बजे क्रेन की मदद से कार को गैरेज में पहुंचाया गया. यह कार कचहरी चौक के पास एक गैराज से बरामद हुई है. कार से चार कारतूस भी बरामद हुआ है. पुलिस ने बार का एफएसएल टीम से जांच कराया है. साथ ही एक टीम को अभिषेक के लोकेशन के आधार पर तकनीकी शखा के सहयोग से बिहार के गया भेजा है, जहां से उसकी गिरफ्तारी हुई. पुलिस टीम आरोपित को लेकर वहां से निकल गई है.

उल्लेखनीय है कि रांची के चुटिया स्थित एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार में रविवार रात एक बजकर 18 मिनट पर डीजे संदीप प्रमाणिक उर्फ सैंडी की रायफल से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. संदीप मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. गोली मारने का आरोपित अभिषेक घटना को अंजाम देने के बाद लगभग 10 मिनट तक बार के नीचे रहा. इस दौरान उसने बार पर भी पांच गोली चलायी. इसके बाद वह फरार हो गया. सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. एक हाफ पैंट पहने व्यक्ति का चेहरा ढंका हुआ था. पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *