महामंत्र णमोकार की उद्घोषणा से प्रारम्भ हुआ महावीर जयंती महोत्सव

यूटिलिटी

रांची : भगवान महावीर जयंती के अवसर पर प्रातः 7.45 बजे दिगंबर जैन मंदिर अपर बाजार से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. प्रातः 5:00 बजे से ही मंदिर जी में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. प्रातःअभिषेक एवम् शांतिधारा के साथ मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई. तत्पश्चात् रथ पर विराजित भगवान महावीर की अष्ट धातु प्रतिमा का नगर भ्रमण हुआ. शोभा यात्रा का शुभारंभ राँची के डिविजनल कमिश्नर अंजनी कुमार मिश्रा ने  श्री जी की आरती उतारकर किया. इस अवसर पर राँची के गणमान्य श्रेष्ठी उपस्थित थे.

भगवान को रथ पर विराजमान करने का सौभाग्य  वैभव कुमार गँगवाल परिवार को प्राप्त हुआ, रथ के सारथी के रूप में श्री अमीत कुमार राकेश कुमार रारा  परिवार को प्राप्त हुआ,रथ में खजांची के लिए श्री धर्मचन्द पारसमल अशोक कुमार नवनीत कुमार पाटोदी परिवार,रथ के चारो दिशाओं में चंवर डुलाने का सौभाग्य कमल पाटोदी परिवार, जितेन्द्र सेठी परिवार, अभिषेक कुमार अविनाश कुमार छाबड़ा परिवार, रीतेश लुहाड़िया परिवार को प्राप्त हुआ.

शोभायात्रा में महिलाएं केसरिया परिधान के साथ एवं पुरुष और बच्चे विशेष परिधान में भगवान की जय जय कार करते हुए भक्तिभाव से विभोर होकर  चल रहे थे. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने अपने अपने प्रतिष्ठानों एवं घरों के सामने श्री जी की आरती उतारी एवम् श्रीफल अर्पित की.शोभा यात्रा उपरान्त श्री नीरज  विनायक्या परिवार को भगवान का प्रथम कलशाभिषेक का सौभाग्य मिला. समाज के गायक हेमन्त सेठी, उदित सेठी, आकाश सेठी, विशाल चूड़ीवाल, आशीष जैन राकेश काशलीवाल के द्वारा भजनो की गंगा बहाई गई जिनमे प्रमुख है – उत्सव आया उत्सव आया महावीर का उत्सव आया….. आज बड़ा ही शुभ दिन आया झूम रहा जग सारा.

 ऐसा लगता है सारे संसार में मस्ती है आज महावीर जयंती है.

शोभायात्रा जैन मन्दिर अपर बाजार से प्रारम्भ होकर कार्ट सराय रोड, गाड़ीखाना, हरमू रोड,रातु रोड वासुपूज्य जिनालय पहुँची, जहां भगवान जिनेंद्र देव के अभिषेक शान्ति धारा की गई. शोभायात्रा वापस रातू रोड, मैकी रोड, गांधी चौक, मेन रोड, राधेश्याम गली ,होते हुए वापस जैन मंदिर पर विसर्जित हुई. मार्ग पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया गया जिनमें प्रमुख  श्री कृष्णा टावर ओनर्स एसोसिएशन, जूनियर चैंबर राँची, झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ शामिल थे जैन पंचायत राँची के द्वारा सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया गया.

शोभा यात्रा में  जैन पंचायत के पदाधिकारी, अध्यक्ष नरेन्द्र गँगवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप बाकलीवाल, पूर्व अध्यक्षगण पूरणमल जी सेठी , नरेन्द्र पांड्या, मोनिका ठोल्या, रेखा पांड्या,  स्मिता पांड्या, राजेश पाटोदी, रवि काला, मनोज गंगवाल, मनोज काला, अजीत काला,अरूण अजमेरा, संजय छाबड़ा, सहित कई गणमान्य मौजुद थे. सन्ध्या आरती के उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम जैन जैन महिला जागृति के द्वारा भगवान महावीर की जन्म गाथा नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत की गई. इस वर्ष जैन समाज की महिलाओं ने त्रिदिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जो णमोकार महामंत्र से प्रारम्भ होकर आओ खेल खेल में महावीर भगवान को, जन्म गाथा में समाप्त हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *