रांची : अश्विन माह के पितृ अमावस्या के अवसर पर बाबा श्याम का विशेष महास्नान अनुष्ठान मंदिर के आचार्यों द्वारा किया गया. सुबह मंगला आरती के बाद मंदिर के तीनों मंड के पर्दे लगाकर गुलाब जल गंगाजल दूध दही शहद के मिश्रण से स्नान कर कर नवीन पोशाक पहनकर बाबा श्याम का अद्भुत श्यामल श्रृंगार किया गया.
कोलकाता से मंगाए गए रजनीगंधा मोतीमाला तुलसीदल गुलाब की मोटी मोटी मालाओं से खाटूनरेश का दिव्य अनुपम श्रंगार कर नवीन पोशाक पहनाकर सभी देवी देवताओं सहित तैल चित्रों एवं गुरुजनों का विशेष श्रृंगार किया गया. लोहरदगा निवासी सुलोचना देवी पोद्दार ने सभी देवी देवताओं का नवीन पोशाक श्रृंगार एवं पंचमेवा भोग की सेवा निवेदित की.
मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि खाटूनरेश के भक्त शिरोमणि आलूसिंह जी महाराज कि आज 35 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके तैल चित्रों का विशेष श्रृंगार किया गया. प्रातः श्रृंगार आरती के बाद मंदिर में आने वाले हर श्याम भक्त ने 1008भक्त शिरोमणि श्री आलू सिंह जी महाराज को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे थे.
खाटूनरेश का केशर चंदन श्रृंगार
आश्विन शुक्ल के पंचमी तिथि दिन बुधवार 02 अक्टूबर को बाबा श्याम का केसर चंदन तिलक श्रृंगार किया जाएगा कार्टून नरेश एवं सभी देवी देवताओं को नवीन पोशाक पहन कर फूलों का विशेष श्रृंगार मंदिर के आचार्य द्वारा किया जाएगा.
129 वा श्री श्याम भंडारा
हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 129 वा श्री श्याम भंडारा शनिवार 05 अक्टूबर संध्या 5:00 बजे से होगा. मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने सभी श्याम भक्त को आमंत्रित किया है. यह जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी.