रांची : जय जय खाटू के वासी जय जय बाबा श्याम शरणागत हम आए आपके दर्शन हमको दे दो बाबा श्याम….. के करण प्रिय भजनों के सुरताल से हरमू रोड का श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था. अवसर था भाद्रपद कुशोत्पाटनी पिठौरी अमावस्या पर खाटू नरेश के महास्नान अनुष्ठान उत्सव का.
फूल-मालाओं से खाटू नरेश को सजाया गया
आज प्रातः 5:30 बजे मंगला आरती व बाल भोग अर्पित करके गर्भ गृह के पट बंद करके महास्नान अनुष्ठान प्रारंभ किया गया. मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा व मंदिर के सभी आचार्यों ने खाटू नरेश को गंगाजल, दूध, दही, शहद, गुलाब फूल, केसर, गुड़, इत्र के महामिश्रण से महास्नान करवाया. खाटू नरेश सहित सभी देवी देवताओं को नवीन पोशाक पहनाकर कोलकाता से मंगाए गए सुगंधित लाल गुलाब रजनीगंधा तुलसीदल पीला गेंदा, मुरगन आदि फूलों की मोटी-मोटी फूल-मालाओं से खाटू नरेश को सजाया गया. इत्रों का राजा गुलाब रूह से खाटू नरेश का मसाज किया गया. पंचमेवा प्रसाद विभिन्न फलों का भोग अर्पित कर प्राप्त 8:30 बजे विशेष श्रृंगार आरती की गई.
खाटू नरेश की जय जयकारों से मंदिर परिसर गूंज रहा था
खाटू नरेश के श्याम रूप के दर्शन कर भक्त भाव विभोर हो रहे थे. खाटू नरेश की जय जयकारों से मंदिर परिसर गूंज रहा था. श्रीमती शारदा लोहिया श्री उत्कर्ष लोहिया ने विशेष श्रृंगार सेवा जयपुर निवासी लक्ष्मी नारायण शर्मा मधु शर्मा ने सभी पोशाक तथा सर्वेश कुमार ने पंचमेवा प्रसाद की सेवा निवेदित की. बड़ी संख्या में भक्तजनों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई. इस अवसर पर मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया श्रवण ढांढनिया श्याम सुंदर शर्मा अनिल नारनौली श्याम सुंदर जोशी सहित सैकड़ो भक्तजनों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई.
शनिवार को 79वां श्री श्याम भंडारा
16 सितंबर शनिवार को हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में 79 वां श्री श्याम भंडारा सायं 5:00 बजे से होगा. राजेश चौधरी बबीता चौधरी अपने परिवार के साथ भंडारे की सेवा निवेदित करेंगे. मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने भक्तों को आमंत्रित किया है. उपरूक्त सभी जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी.