Ranchi Police

रांची : महाशिवरात्रि पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, दंडाधिकारियों की नियुक्ति

राँची

रांची :  राजधानी रांची में महाशिवरात्रि पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. विधि व्यवस्था को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने शुक्रवार को ज्वाईंट आर्डर जारी कर दिया है.

सभी प्रतिनियुक्तियां सुबह चार बजे से समारोह की समाप्ति तक प्रभावी

महाशिवरात्रि पर विधि-व्यवस्था और राज्य कार्यकारिणी समिति के आदेशों का पालन कराने के लिए दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी प्रतिनियुक्तियां 18 फरवरी सुबह चार बजे से पूजा समारोह के समाप्ति तक प्रभावी रहेगी.

जुलूस पर नजर रखने व विधि- व्यवस्था बनाये रखने का आदेश

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को लगातार भ्रमणशील रहकर जुलूस पर नजर रखने और विधि- व्यवस्था बनाये रखने का आदेश दिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से महाशिवरात्रि के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए लिए 15 विभिन्न सुरक्षित थानों में थाना से एक पदाधिकारी एवं शहर के विभिन्न 86 स्थानों में स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. पर्व को लेकर लगभग दो हजार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

इन स्थानों पर हुई दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती

महाशिवरात्रि पर सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाली थाना, लालपुर थाना, लोअर बाजार, डेली मार्केट, हिंदपीढी थाना, बरियातू थाना, सदर थाना, खेलगांव ओपी, अरगोड़ा थाना, एयरपोर्ट, जगन्नाथपुर थाना, डोरंडा थाना, पुनदाग ओपी, धुर्वा थाना,सुखदेवनगर थाना, गोंदा थाना और पण्डरा ओपी क्षेत्र में पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है.

कंट्रोल रूम में कार्यपालक दंडाधिकारी सदर और सिटी डीएसपी

दूसरी ओर जिला कम्पोजिट कंट्रोल रूम में कार्यपालक दंडाधिकारी सदर और सिटी डीएसपी को नगर नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में प्रतिनियुक्त किया गया है. इन्हें किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर शीघ्र वरीय पदाधिकारियों को सूचित करने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यकतानुसार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

अग्निशमन दस्ता की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश

इसके अलावा अग्निशमन पदाधिकारी, ऑड्रे हाउस, धुर्वा, डोरंडा को अपने- अपने क्षेत्रवार स्थलों पर एक- एक अग्निशमन दस्ता की प्रतिनियुक्ति वाहन के साथ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. रांची के सिविल सर्जन को जिला नियंत्रण कक्ष में दो एंबुलेंस, चिकित्सक दल को आवश्यक उपकरण तथा जीवनरक्षक दवाओं के साथ प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

ट्रैफिक डीएसपी को सुगम यातायात की व्यवस्था का निर्देश

ट्रैफिक डीएसपी को सुगम यातायात की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को समन्वय स्थापित करते हुए अपने-अपने क्षेत्र के महाशिवरात्रि के अवसर पर कड़ी निगरानी रखते हुए विधि-व्यवस्था बनाये रखने का आदेश दिया गया है.

सभी मंदिरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम : एसएसपी

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर राजधानी रांची के सभी मंदिरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है. सभी थाना प्रभारी, डीएसपी को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिबंधित मांस, धर्म विरोधी गतिविधियों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है.

सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर

साथ ही सांप्रदायिक भावना भड़काने वाले गाने, सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने वाले संवाद, गीत इत्यादि पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. असामाजिक तत्वों के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है. इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक साइबर सेल को सोशल मीडिया पर पैनी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *