रांची : श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज महाशिवरात्रि के अवसर पर देवों के देव महादेव की विशेष पूजा अर्चना करके महारुद्राभिषेक किया गया. मंडल के उपमंत्री अनिल नारनौली निकुंज नारनौली व रतन शर्मा ने परिवार के साथ स्फटिक के महादेव कर महारुद्राभिषेक किया. सांयकाल शिव परिवार का विशेष श्रृंगार कर भोग लगाया गया . विशेष आरती भी की गई. केसरिया पेडा फल प्रसाद का वितरण किया गया . इस अवसर पर महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू कैलाश सिंघानिया कोलकाता के अभिषेक जालान सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे.
फागुन महोत्सव को लेकर श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में एक बैठक आयोजित की गई
पांच दिवसीय फागुन महोत्सव को लेकर श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में एक बैठक आयोजित की गई. बड़ी संख्या में सदस्य एवं मंडल से जुड़े कार्यकर्ता श्याम प्रेमी ने इस बैठक में भाग लिया. पांच दिवसीय उत्सव को लेकर अध्यक्ष सुरेश सरावगी महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया एवं महोत्सव संयोजक गौरव अग्रवाल मोनू ने सदस्यों के बीच कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. सभी आए सदस्यों एवं श्याम प्रेमियों ने अपने-अपने तरफ से कई तरह के सुझाव भी दिया . कोलकाता के अभिषेक जालान अपने टीम के साथ बड़े पैमाने में मंदिर को सजाने का कार्य कर रहे हैं . कोलकाता एवं बंगाल के विभिन्न जिलों से कारीगर रात दिन श्री श्याम मंदिर हरमू रोड को सजाने का कार्य कर रहे हैं. इस बैठक में रंग रंगीलो फागण महोत्सव का द्वितीय पोस्टर का लोकार्पण भी किया गया. इस अवसर पर इस बैठक में अध्यक्ष सुरेश रहोगी महामंत्री विश्वनाथ नर्सरी मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू उपमंत्री अनिल नारनोली उपमंत्री आदित्य लोहिया कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया वरिष्ठ सदस्य राजीव रंजन मित्तल राजेश कटारुका रतन शर्मा संजय सराफ राजेश चौधरी रोशन खेमका विशाल पोद्दार लोकेश जालान आशुतोष खेतान प्रकाश सरावगी रौनक पोद्दार अभिषेक सरावगी कौशल चौधरी आदि उपस्थित थे.