महाराष्ट्र के मुंबई- आगरा हाईवे धुले जिले में शिरपुर तहसील के पलासनेर गांव के पास आज सुबह भीषण हादसा हुआ. ब्रेक फेल होने के बाद कंटेनर बेकाबू हो गया और दो वाहनों को टक्कर मारते हुए एक होटल में घुसकर पलट गया. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 20 लोग घायल हो गए. घायलों को शिरपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए.
14 पहिए का कंटेनर मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र की ओर आ रहा था
पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटिल के अनुसार 14 पहिए का कंटेनर मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र की ओर आ रहा था. मंगलवार सुबह लगभग 10.30 बजे मुंबई- आगरा हाईवे पर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के सीमावर्ती गांव में पलासनेर इलाके में ढलान पर अचानक कंटेनर का ब्रेक फेल हो गया.
दो वाहनों को टक्कर मारते हुए एक होटल में घुस गया
इसके बाद बेकाबू कंटेनर दो वाहनों को टक्कर मारते हुए एक होटल में घुस गया. कंटेनर की स्पीड इतनी अधिक थी कि होटल के आगे से घुसा कंटेनर पीछे की दीवार तोड़कर निकल गया और वहीं पलट गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि शिरपुर ग्रामीण अस्पताल में इलाज के दौरान आठ लोगों की मौत हो गई है. शिरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य चलाया. इस घटना की जानकारी मिलते ही धुले जिले के पुलिस अधीक्षक संजय बारकुंड पुलिसबल सहित मौके पर पहुंच गए.