महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 23 नाम:पहली लिस्ट में जारी किए थे 48 नाम; AAP का इलेक्शन लड़ने से इनकार

यूटिलिटी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को दूसरी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में 23 नाम हैं. पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 48 नामों का ऐलान किया था. पार्टी अब तक 71 कैंडिडेट्स का ऐलान कर चुकी है.

इधर, आम आदमी पार्टी ने शनिवार को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. हालांकि, अरविंद केजरीवाल MVA के लिए कैंपेनिंग करेंगे.

महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव गुट, राकांपा शरद गुट और कांग्रेस महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन में शामिल हैं. 23 अक्टूबर को ही तीनों दलों ने 85-85-85 सीटों पर लड़ने की घोषणा की थी.

18 सीटें I.N.D.I.A. ब्लॉक की अन्य पार्टियों जिनमें समाजवादी पार्टी, SWP और CPI(M), AAP समेत दूसरे दलों को देने की बात कही गई थी. AAP को 1 सीट दी जा रही थी, अब पार्टी ने उस पर भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया.

कांग्रेस की पहली लिस्ट में 48 नाम थे

कांग्रेस ने 24 अक्टूबर को 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें पार्टी ने नागपुर दक्षिण पश्चिम से डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ प्रफुल गुडधे को उम्मीदवार बनाया. कांग्रेस के महाराष्ट्र अध्यक्ष नाना पटोले को साकोली सीट से टिकट दिया गया.

पृथ्वीराज चव्हाण को कराड साउथ सीट से उम्मीदवार बनाया. अमरावती से सुनील देशमुख को उतारा गया. कांग्रेस की पहली लिस्ट में 5 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया गया. 5 ST और 3 SC उम्मीदवारों का भी एलान किया.

पा ने 5 सीटें मांगीं, अबू आजमी बोले- नहीं दीं तो 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे

समाजवादी पार्टी (सपा) के महाराष्ट्र प्रमुख अबू आजमी ने MVA से पांच सीटों की मांग की है. आजमी ने कहा कि चुनाव से पहले ही सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए था, क्योंकि MVA पहले से ही बना हुआ है. अंदरूनी मतभेद होना ठीक नहीं है. सपा भी गठबंधन में है, लेकिन सीटों पर कोई चर्चा नहीं हुई है.

मैंने पांच सीटों की घोषणा की है. MVA को सीटें मुझे देनी चाहिए. शरद पवार जी ने शनिवार दोपहर तक इंतजार करने के लिए कहा है. मैं इंतजार करूंगा, लेकिन अगर वे हमें शामिल नहीं करते हैं तो हम 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

इससे पहले सपा ने 12 सीटें मांगी थीं. साथ ही पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी थी.

NCP (SP) की पहली लिस्ट, 45 नाम

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) यानी NCP (SP) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार शाम अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें 45 नाम थे. पार्टी ने बारामती से युगेंद्र पवार को टिकट दिया है. वे रिश्ते में अजित पवार के भतीजे हैं. वहीं, अनिल देखमुख को कटोल, जितेंद्र आव्हाड को मुंब्रा कलवा और जयंत पाटील को इस्लामपुर सीट से टिकट मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *