agrasen

महाराजा श्री अग्रसेन जयंती 15 अक्टूबर को, ब्राउज़र का हुआ विमोचन

राँची

रांची : श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव सह 47 वां वार्षिकोत्सव 15 अक्टूबर 2023 को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. महोत्सव को वृहत स्तर पर सुचारू रूप से सफल बनाने हेतु श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के ब्राउज़र का विमोचन अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ  किया.

अग्रसेन जयंती महोत्सव की पूरे कार्यक्रमों का संपूर्ण विवरण दिया गया है

इस ब्राउज़र में अग्रसेन जयंती महोत्सव की पूरे कार्यक्रमों का संपूर्ण विवरण दिया गया है. अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, मंत्री मनोज चौधरी एवं महोत्सव संयोजक सज्जन पाड़िया ने सभी से अनुरोध किया है कि कुल प्रवर्तक महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती के अवसर पर आयोजित समस्त कार्यक्रमों मे सपरिवार सम्मिलित हो तथा व्यक्तित्व एवं प्रतिभा विकास हेतु बच्चों एवं महिलाओं को प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए प्रेरित करें. अग्रसेन जयंती महोत्सव 1 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 15 अक्टूबर तक चलेगा. पंद्रह दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव में चित्रकला प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, प्रश्न मंच, गो सेवा, महिला संगोष्ठी, युवा संगोष्ठी, एकल नृत्य, समूह नृत्य, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, स्थापना दिवस समारोह, वरिष्ठजन सम्मान, मेडिकल कैंप, शोभा यात्रा, महाराजा अग्रसेन चौक पर पुष्पांजलि, प्रतिभा प्रोत्साहन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. उक्त जानकारी अग्रवाल सभा सह अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर वरीय उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, प्रभाकर अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, मनोज चौधरी, कौशल राजगढ़िया, प्रकाश बजाज, विनोद टिबरेवाल, अमर अग्रवाल, आकाश अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *