रांची : हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में आज बड़ा ही हर्षोल्लास वातावरण सुबह से ही भक्तों के बीच था. अवसर था खाटूधाम के श्री श्याम मंदिर के प्रमुख महंत श्री मोहनदास जी महाराज का हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आगमन का.
महाराजश्री ने भक्तों में आशीर्वाद बरसाया
महाराजश्री ने आज हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में पधार कर भक्तों में बाबा श्याम का आशीर्वाद बरसाया. महंतजी ने बाबा श्याम के दरबार में मत्था टेका एवं गर्भगृह प्रवेश करके पंचमेवा का भोग अर्पित किया. श्री श्याम मंदिर के प्रथम आचार्य रत्नाकर शर्मा ने मोहनदास जी के निर्देशानुसार भोग चढ़ाया.
सुरेश सरावगी के नेतृत्व में हुआ स्वागत
मंदिर पहुंचते ही अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में भक्तों ने उनका स्वागत किया. मंदिर के प्रथम आचार्य रत्नाकर शर्मा के साथ मंदिर के आचार्यों ने वैदिक रीति से उनका चंदन- वंदन करके अभिवादन किया. उपस्थित सैकड़ों भक्तों को महंत जी ने पंचमेवा प्रसाद फल प्रसाद व बाबा की भेंट वितरित की. भजनों का गायन किया गया. पूरा मंदिर परिसर खाटू नरेश की जय जयकारों से गूंज रहा था.
पंच दिवसीय आयोजन के पोस्टर का लोकार्पण
श्री श्याम मित्र मंडल के 51वें स्थापना दिवस व फाल्गुन महोत्सव के पंच दिवसीय आयोजन का पोस्टर का पूजन करके महाराज श्री ने लोकार्पण किया. ज्ञातव्य है कि फाल्गुन माह में पूरे देश भर में खाटू नरेश का बड़े-बड़े महोत्सव होते हैं. उल्लेखनीय है कि खाटू धाम के श्री श्याम मंदिर के आदि महंत भक्त शिरोमणि ब्रह्मलीन आलू सिंह जी महाराज की विरासत को महंत मोहनदास जी संभाल रहे हैं.
इन्होंने महाराजश्री से पाया आशीर्वाद
श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया, उप मंत्री अनिल नारनौल, स्नेह पोद्दार, डॉ सुनील रुंगटा, पूर्व सांसद अजय मारू, अमित सरावगी, रतन शर्मा, किशन शर्मा, कविता मित्तल, अरविंद सोमानी, राजेश सिंह, मयंक अग्रवाल, स्मृति सनाया, विजय श्री साबू, मीरा अग्रवाल, रोशन खेमका, रौनक पोद्दार, किशन शर्मा, राजेश कतरूका, मदन सोनी, सलज अग्रवाल इत्यादि अनेक श्याम प्रेमियों ने महाराजश्री से आशीर्वाद तथा स्नेह प्राप्त किया.