रांची : अयोध्या में 550 वर्षों के बाद श्री रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर झारखंड के प्राचीन तपोवन मंदिर निवारणपुर में 22 जनवरी सोमवार को विशाल लगभग 12000 भक्तों के लिए बृहत भंडारा का आयोजन किया गया है. श्री तपोवन मंदिर निवारणपुर के महंत ओमप्रकाश शरण ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब के सहयोग से उपरोक्त आयोजन होगा . इसके साथ-साथ रोटरी क्लब रांची के द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप का शिविर भी आयोजित किया जाएगा. दोपहर 12:15 बजे से भंडारा का प्रसाद सभी भक्तों को वित्तरित किया जाएगा .
रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटरी डॉक्टर विनय ढानढनिया एवं सचिव रोटेरियन ललित त्रिपाठी ने बताया कि
रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटरी डॉक्टर विनय ढानढनिया एवं सचिव रोटेरियन ललित त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त वृहद भंडारा व निःशुल्क हेल्थ चेकअप की तैयारी जोर-जोर से चल रही है. रोटरी क्लब ने सभी से भंडारे में भाग लेने एवं निशुल्क हेल्थ चेकअप शिविर में अपनी जांच करवाने का निवेदन किया है. ज्ञातव्य है कि तपोवन मंदिर के नाम से प्रसिद्ध श्री राम मंदिर झारखंड का अति लोकप्रिय मंदिर है जहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तजन पहुंचकर श्री राम दरबार में अपनी हाजिरी लगाते हैं.