दुमका : जिले के रानेश्वर प्रखंड के रानेश्वर स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार को रानेश्वर मंडल के नौ पंचायत अध्यक्षों एवं 50 बूथ अध्यक्षों की विशेष बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद बिष्णु दत्त शर्मा उपस्थित थे.
बिष्णु दत्त ने बूथ अध्यक्षों को बूथ जीतने की रणनीति बताते हुए कहा कि बूथ अध्यक्ष ही संगठन का असली चाणक्य है. उन्हीं की बदौलत संगठन प्रदेश से लेकर केंद्र में सरकार बनाते हैं. उन्होंने हर बूथ में 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने का निर्देश दिया. शर्मा ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि केंद्र में हम तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. इस बार हम हर हाल में 400 सीटें पार करेंगे. बैठक को जिप सदस्य बिमान सिंह, महामंत्री कार्तिक घोष ने सम्बोधित किया.
बैठक में कार्यकर्ता नब घोष, प्रदीप पातर, मनोज मंडल, बाबू पत्रा, बच्चन बागति, सिबधन बागति, सुमन घोष, सोमेन घोष आदि मौजूद थे.