हर लड़की के लिए उसकी मां खास दोस्त होती है. एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपनी मां स्नेहलता दीक्षित के भी काफी करीब थीं. रविवार को मां का निधन होने के बाद माधुरी दीक्षित के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मां के निधन के बाद माधुरी ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया.
माधुरी ने मां के लिए अपनी फीलिंग्स व्यक्त की
मां के साथ एक खास फोटो शेयर करते हुए माधुरी ने मां के लिए अपनी फीलिंग्स व्यक्त की हैं. इस समय माधुरी का पोस्ट हर तरफ चर्चा में है. बता दे कि माधुरी के पोस्ट पर कई फैंस और सेलेब्रिटीज ने कमेंट कर श्रद्धांजलि दी है.
माधुरी ने कहा, ”मैं सुबह उठी और मां का कमरा खाली पाया
माधुरी ने अपनी मां की फोटो शेयर करते हुए कहा, ”मैं सुबह उठी और मां का कमरा खाली पाया. माँ ने हमें जीवन जीना सिखाया. हम हमेशा मां को बहुत याद करेंगे. उनकी पॉजिटिविटी, उनका आशीर्वाद हमेशा साथ रहेगा.” मां हमेशा हमारी यादों में रहेंगी… ओम शांति ओम” इस वक्त माधुरी का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
91 साल की उम्र में हुआ निधन
माधुरी की मां स्नेहलता दीक्षित ने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. स्नेहलता ने अपने आवास पर अंतिम सांस ली. रविवार को दोपहर करीब 3 बजे मुंबई के वर्ली स्थित श्मशान घाट में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया.
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव हैं माधुरी
माधुरी सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. माधुरी अपने जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. माधुरी अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.