केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गढ़वा में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भवन का किया ऑनलाइन उद्घाटन
गढ़वा, 29 जुलाई । केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को गढ़वा जिला मुख्यालय में लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भवन का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्थानीय कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रशासन, विद्यालय के अधिकारी, शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने भवन की गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा कि यह भवन उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करेगा और गढ़वा क्षेत्र के छात्रों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा।
अब नहीं होगी मूलभूत सुविधाओं की कमी
अब तक यह विद्यालय एक छोटे से भवन में संचालित हो रहा था, जहां छात्रों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। भवन की कमी के कारण पढ़ाई में व्यवधान आता था। नए भवन के निर्माण से अब छात्रों और शिक्षकों दोनों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने भक्ति गीत, देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा भवन का उद्घाटन होना गर्व की बात है और इससे बच्चों की शिक्षा में निश्चित रूप से गुणवत्ता बढ़ेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपायुक्त दिनेश यादव, डीईओ कौशर रजा, रांची संभाग के सहायक आयुक्त बलेंद्र कुमार, केंद्रीय विद्यालय संगठन के पदाधिकारी, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे (पलामू) और विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी (गढ़वा) शामिल हुए।
