Love Again Trailer : ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म ‘लव अगेन’ रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जो प्रियंका के फैंस को पसंद आ रहा है. प्रियंका की लंबे समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही है. प्रियंका न केवल भारत में बल्कि हॉलीवुड में भी सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं. इस रोमांटिक कॉमेडी ‘लव अगेन’ में उनके अभिनय का बेसब्री से इंतजार है.
फिल्म में मंगेतर को खोने के बाद पुराने सेलफोन पर मैसेज भेजती है
Love Again Trailer : मीरा रे (प्रियंका चोपड़ा) ने अपने मंगेतर को खो दिया है और इस दु:ख से उबरने की कोशिश में लगी हुई है. मंगेतर की याद में उसके पुराने सेलफोन पर मीरा रोमांटिक मैसेज भेजती है. वह इस बात से अंजान है कि यह नंबर रॉब बर्न्स (सैम ह्यूगन) को दे दिया गया है.
मीरा के मैसेजेस एक पत्रकार को जाता है
Love Again Trailer : रॉब एक पत्रकार है. मीरा के मैसेजेस से प्रभावित होकर वह मेगा स्टार सेलनी डायोन की मदद लेता है, जो पहली बार खुद की भूमिका निभा रही हैं. सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया ‘लव अगेन’ फिल्म को 12 मई, 2023 को रिलीज कर रही है.