केन्द्रीय मंत्री ने झारखंड के खिजरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित किया
रांची : केन्द्रीय कृषि मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को झारखंड की खिजरी विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार रामकुमार पाहन के समर्थन में सभा को संबोधित किया. उन्होंने जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गठबंधन सरकार ने वन संपदा, जल संपदा और खनिज संपदा से भरपूर सुंदर राज्य को तबाह और बर्बाद कर दिया है. यही वजह है कि अब झारखंड की जनता ने जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार को उखाड़ फैंकने का मन बना लिया है, जिससे झारखंड में सुशासन का कमल खिलना तय है.
झारखंड में नई क्रांति की जरूरत है
शिवराज ने कहा कि यदि झारखंड को बचाना है तो एक नई क्रांति करनी पड़ेगी. ये वो धरती है, जहां भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के अत्याचार और अन्याय के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंका था और अंग्रेजों के दांत खट्टे किये थे. आज जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन सरकार में भी शोषण की अति हो गई है. यहां बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. विदेशी घुसपैठिए यहां आ रहे हैं. बेटियों को भ्रम के जाल में फंसाकर उनसे शादी कर रहे हैं और जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. पंचायतों पर कब्जा कर रहे हैं. इतना ही नहीं रूबीका, अंकिता जैसी बेटियों की निर्मम हत्या की जा रही है. झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही इन विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा. इसलिए यहां भी अब ‘उलगुलान’ की जरूरत है. एक नई क्रांति की जरूरत है.
महिला सशक्तिकरण, हमारा संकल्प
शिवराज ने कहा कि पांच साल पहले हेमंत सोरेन ने महिलाओं से वादा किया था कि उन्हें प्रति माह 2 हजार रुपये चूल्हा खर्च के लिए दिया जाएगा लेकिन 4 साल 10 महीने बहनों की याद नहीं आई और चुनाव आते ही वोटों की लालच में बहनों के खाते में 1-1 हजार रुपये डाल दिए. झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही बहनों के खाते में हर महीने की 11 तारीख को गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपये की राशि डाली जाएगी. इतना ही नहीं गरीब बहनों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा और साल में दो बार त्योहार पर सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. महिला सशक्तिकरण भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है.
नौजवानों को पूरा न्याय
शिवराज ने कहा कि जेएमएम सरकार ने 5 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन पिछले पांच सालों में एक भी नौकरी नहीं मिली. पांच से साथ हजार रूपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा था लेकिन भत्ता भी नहीं मिला. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही 2 लाख 87 हजार रिक्त पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. पहले ही साल में डेढ़ लाख नौकरियां दी जाएंगी. बाकायदा कैलेंडर बनाकर तय किया जाएगा कि किस तारीख को परीक्षा होगी, किस तारीख को रिजल्ट आएगा और किस तारीख को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे. इतना ही नहीं 5 लाख नए स्वरोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे.
शिवराज सिंह ने कहा कि ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को 2 साल तक 2 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे ताकि वो अच्छी नौकरी की तैयारी कर सकें. उन्होंने कहा कि सोरेन सरकार ने उत्पाद सिपाही भर्ती के नाम पर युवाओं को ऐसा दौड़ाया कि वो जिंदगी की जंग हार गए. भाजपा सरकार के आते ही इस पूरे मामले की जांच कर दोषियो को जेल भेजा जाएगा. पेपर लीक कर युवा नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले भी बख्शे नहीं जाएंगे. झारखंड के युवाओं को पूरा न्याय मिलेगा.
झारखंड की तस्वीर बदलना भाजपा का प्रण
शिवराज ने कहा कि झारखंड में बालू भी बाल्टियों में किलो से बेची जा रही है लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद झारखंड की धरती पर हर गरीब को पक्का मकान बनाने के लिए राशि दी जाएगी और बालू फ्री दी जाएगी. कोई भी कच्ची छत के नीचे नहीं रहेगा. प्रधानमंत्री ने पदभार संभालते ही दाे करोड़ मकान ग्रामीण और एक करोड़ मकान शहरी क्षेत्रों में बनाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि पांच एकड़ तक की जमीन वाले किसानों को प्रति एकड़ 5 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. साथ ही 50 लाख रुपये की सम्पत्ति यदि बहन के नाम पर खरीदी जाएगी तो रजिस्ट्री शुल्क केवल एक रुपये ही लगेगा. साथ ही कहा कि झारखंड की तस्वीर और जनता की तकदीर बदलना भाजपा का प्रण है.