main road

मेन रोड जन्माष्टमी महोत्सव में भगवान श्री कृष्ण – बाल रूपों में पधारे

राँची

रांची : श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में अल्बर्ट एक्का चौक ,मेन रोड में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सायं 4 बजे श्री गणेश स्तुति के साथ प्रारंभ हुआ.

इस अवसर पर श्री कृष्ण के बाल गोपाल, झांकी प्रतियोगिता में 100 से ज्यादा बच्चों बच्चियों ने कृष्ण के विभिन्न रूपों के साथ भाग लिया.प्रतियोगिता दो ग्रुप में आयोजित की गई थी.

प्रथम ग्रुप में 6 महीने से 6 वर्ष तक के करीबन 40 बच्चों ने हिस्सा लिया. वही द्वितीय ग्रुप में 7 साल से 12 साल तक के 60 बच्चों ने हिस्सा लिया.

आज के प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बालकृष्ण के रूप और फैंसी ड्रेस के साथ हिस्सा लिया.

रंग बिरंगी ड्रेस, हाथ में बांसुरी, पांव में घुंघरू, हाथों में कड़े, गले में सुंदर सी माला बच्चों की यह झलक लोगो का अति सुंदर मनमोह रही थी.सचमुच वृंदावन से कन्हैया स्वयं बाल रूप में माखन खाने पहुँच चुके है.

 सायं 6 बजे दीप प्रज्वलित कर  श्री कृष्ण के बाल रूप झांकी सहित मा गंगा की भब्यरूप झांकी का उद्घाटन सांसद संजय सेठ, विधायक सी पी सिंह, अध्यक्ष मुकेश काबरा के संग रांची के सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी द्वारा किया गया .

इस अवसर पर बच्चों के दो ग्रुप के बीच प्रथम व द्वितीय पुरस्कार के अलावा सभी बच्चों के बीच उपहार का वितरण किया गया.

इस अवसर पर कन्हैया इवेंट के द्वारा भव्य  नृत्य प्रस्तुति

इस अवसर पर कन्हैया इवेंट के द्वारा भव्य  नृत्य प्रस्तुति का लोगों ने आनंद उठाया. वहीं बाल गोपाल लीलाओं का भावपूर्ण दर्शन विपुल नायक की टीम के द्वारा मंच पर प्रस्तुत किया गया.

इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण को मोटे अनाज सहित माखन मिश्री ,पंजीरी, फल, रबड़ी का भोग भी लगाया गया जिसे जन मानस के बीच वितरण किया गया.

7 सितंबर को संध्या 5 बजे से  दही हांडी फोडो प्रतियोगिता सह भजन संध्या सहित नित्य नाट्य मंचन का आयोजन रखा गया है .

दही हांडी प्रतियोगिता का उदघाटन राज्यपाल करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *