लोकसभा चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए : सुखदेव भगत

यूटिलिटी

लोहरदगा : लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए कांग्रेस पार्टी की बैठक जिला अध्यक्ष सुखेर भगत की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में हुई. इसमें 2024 लोकसभा चुनाव जीतने की रणनीति पर चर्चा हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी सुखदेव भगत प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की लोकसभा कोऑर्डिनेटर प्रदीप तुलस्यान विधानसभा प्रभारी बेलस तिर्की शामिल हुए. सर्वप्रथम जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा लोकसभा प्रत्याशी सुखदेव भगत को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया.

बैठक को संबोधित करते हुए सुखदेव भगत ने कहा की यहां कांग्रेस की जड़ें बहुत गहरी है यहां धीरज प्रसाद साहू तीन बार के राज्यसभा सांसद रहे हैं और डॉ रामेश्वर उरांव यहां के मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हमारी पूंजी है और कार्यकर्ताओं के बदौलत ही लोकसभा का चुनाव जीतेंगे.यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए है.

बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपा सिर्फ झूठा वादा करती हैं परंतु कांग्रेस पार्टी जो वादा करती है उसे हर हाल में पूरा करती है.कांग्रेस पार्टी का जो घोषणा पत्र है पांच गारंटी 25 न्याय उसे कांग्रेस पार्टी हर हाल में पूरा करेंगी. प्रदीप तुलस्यान ने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की लहर है. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पूरे तन मन के साथ चुनाव प्रचार में लग जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *