लोकसभा का चुनाव भाजपा बनाम त्रस्त जनता है : कल्पना सोरेन

यूटिलिटी

गोड्डा : झामुमो नेता कल्पना सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव एनडीए बनाम आईएनडीआईए नहीं, बल्कि भाजपा बनाम त्रस्त जनता है. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने पिछड़ों के लिए 27 प्रतिशत के आरक्षण को विधानसभा से पारित कराया लेकिन यह राजभवन में जाकर रूक जाता है. क्योंकि, बीजेपी वाले इसे झारखंड में लागू नहीं करना चाहते.

कल्पना रविवार को गोड्डा से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप यादव के पक्ष में आयोजित जनसभा में बोल रहीं थीं. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने इस क्षेत्र में 15 साल एक व्यक्ति को दिया है. अब समय आ गया है कि आपके लिए हमेशा आवाज उठाने वाले को चुनें. प्रदीप यादव की दमदार आवाज विधानसभा में गुंजती है. अब इनकी आवाज आप लोगों के आशीर्वाद से संसद में गुंजेगी.

कल्पना ने कहा कि हिंदुस्तान में इंडी गठबंधन की लहर चल रही है. आपका वोट ही हेमंत सोरेन को जेल से निकलेगी. चार जून के बाद जब इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी तब हेमंत दादा आपके साथ होंगे. झारखंड में तीन चरण का चुनाव हो चुका है. इसमें जनता ने हमें आश्वस्त कर दिया है कि इंडी गठबंधन के सारे प्रत्याशी जीत रहे हैं. एक जून को तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है. वहां भी गठबंधन के प्रत्याशियों को मजबूत कराना है. इंडी गठबंधन को दिल्ली पहुंचने से कोई ताकत नहीं रोक सकती है. साथ ही कहा कि दिल्ली का तख्त हिलने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *