Lohardaga: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को लोहरदगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक सुत्ली बम, तीन बाइक और दो मोबाइल बरामद हुए हैं. इस संबंध में एसपी आर रामकुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
एसपी ने गिरफ्तार अभियुक्तों की दी जानकारी
लोहरदगा एसपी (Lohardaga SP) ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा निवासी प्रवीण कुमार उर्फ दिलीप (26), कैरो थाना क्षेत्र के चेरिमा गांव निवासी रामप्रवेश कुमार सिंह (21) और रांची जिले के नरकोपी थाना अंतर्गत करगे गांव निवासी सुनील कुमार साहू उर्फ मनोज (20) शामिल हैं.
उग्रवादियों के पास से विस्फोटक सामग्री बरामद
Lohardaga : उग्रवादियों के पास से पुलिस ने विस्फोटक सामग्री बरामद की है. इनमें एक सुतली बम, एक काला रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल, एक काला नारंगी रंग की बिना नंबर प्लेट की केटीएम मोटरसाइकिल, एक आसमानी काला रंग की पल्सर टू 20 मोटरसाइकिल,एक विवो कंपनी का टचस्क्रीन मोबाइल, एक रियलमी कंपनी का टचस्क्रीन मोबाइल शामिल हैं.
जंगल में मिला लड़की का शव, हत्या की आशंका
रांची : तुपुदाना इलाके में सोमवार सुबह जंगल में पेड़ से लटका एक लड़की का शव बरामद हुआ है. सुबह स्थानीय लोगों ने पेड़ से लटका हुआ शव को देखकर इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. आशंका जतायी जा रही है कि लड़की की हत्या कर पेड़ से लटका दिया गया है, ताकि आत्महत्या की घटना जैसे प्रतीत हो. वहीं पुलिस हत्या और आत्महत्या के बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल इस मामले पुलिस जांच कर रही है.