लोहरदगा : अवैध हथियार लेकर चलने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी हरीश बिन जमा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुडू थाना क्षेत्र के तान में एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहा है. गुप्त जानकारी मिलने के बाद एसपी ने टीम गठित कर युवक को पकड़ने का निर्देश दिया. एसपी के निर्देश के बाद गठित टीम का नेतृत्व कर रहे कूडू थाना प्रभारी द्वारा जब छापामारी की जा रही थी. तब युवक ने पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे छापामारी दल द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया तथा उसके शरीर की तलाशी ली गई युवक के पास से देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
पूछने पर उसने अपना नाम सोहदार मिंज (23) बताया. एसपी हरीश बिन जमाने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर लोहरदगा थाना में मामला दर्ज है. इस मामले में वह जेल भी जा चुका है.