लोहरदगा : नव वर्ष पर लोगों मे दिखा उत्साह, पिकनिक स्पॉट पर रहा गुलजार

यूटिलिटी

लोहरदगा : नव वर्ष 2025 का स्वागत को लेकर लोगो में भारी उत्साह देखा गया. किस्को,सेन्हा, कुडू और पेशरार प्रखण्ड क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट मे लोगो की काफी भीड़ देखने को मिली. दिन भर पिकनिक स्पॉट गुलज़ार रहा, पिकनिक स्थल पर तरह तरह के पकवान के साथ लोग डीजे के धुन पर थिरकते नजर आए. बच्चे बूढ़े, महिलाएं सभी पिकनिक स्पॉट पर पहुंचकर विभिन्न प्रकार के भोजन बनाकर उसका लुत्फ उठाते देखे गए. किस्को प्रखण्ड के बंजारी डैम,बगड़ू पहाड़,लावापनी जलप्रपात,केकरांग जलप्रपात,पाखर, देवदरिया,चोरगाई सहित अन्य स्थानों के पिकनिक स्पॉट पर लोगो ने जाकर पिकनिक का लुत्फ उठाया.

किस्को प्रखण्ड क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट पर किस्को के आलावे, लोहरदगा, कुडू,भंडरा,सेन्हा सहित अन्य जगहों से भी लोग पहुंचे थे. साथ ही लोग यहां के मनोरम दृश्य को देख प्रफुल्लित हुए. यहां के हसीन वादियों को लोग कैमरे में कैद करते नजर आए. फैमली के साथ पहुंचकर पिकनिक स्पॉट में लोगो का उत्साह देखते ही बन रही थीं. वही अधिकांश लोग गांव घर,नदी तालाबों किनारे भी पिकनिक मनाते नजर आए.जो लोग कही बाहर नही जा पाए, वे परिवार के साथ घर में ही पिकनिक मनाते नजर आए.

वहीं नव वर्ष को लेकर मटन और चिकन दुकानों में काफी भीड़ देखी गई.

वही इन दिनों में देसी और विदेशी शराब की बिक्री भी जोरो पर रही. दिन भर इन दुकानों में लोगो की भीड़ रही. ठंड के बावजूद सुबह से ही लोगो मे काफी उत्साह देखी गई. चारों ओर से लोग अपने-अपने परिवारों और मित्रों के साथ देर शाम तक पिकनिक मनाते रहे. नव वर्ष को देखते हुए बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ी रही. जिले में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे. पिकनिक स्थलों में भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *