टीपीसी का सक्रिय सदस्य चंदवा से गिरफ्तार, आगजनी और मारपीट का मामला

लोहरदग्गा

लोहरदगा : दो वर्षो से फरार चल रहे प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के सक्रिय सदस्य हरखमन गंझू को लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गिरफ्तार नक्सली पर कुड़ू थाना क्षेत्र के मकांदू स्थित क्रेसर प्लांट में पोकेलेन मशीन पर आगजनी और मारपीट का मामला दर्ज है.

क्रशर में मजदूरों के साथ मारपीट का मामला दर्ज था

गिरफ्तार टीपीसी नक्सली के दस्ते ने 20  फरवरी को कुडू थाना अन्तर्गत मकान्दू स्थित बालाजी कन्ट्रक्शन केशर में कार्यरत पोकलेन मशीन में आग लगाने एवं मजदूरों के साथ मारपीट करने के संबंध में कुडू थाना में मामला दर्ज किया गया. एक मार्च 2022 को मकान्दू केशर से लेवी नहीं मिलने पर योजना बनाकर कार्यस्थल पर कार्यरत मैनेजर को गोली मारने का प्रयास किया गया.

दो वर्षों से ज्यादा समय से फरार था हरखमन गंझू

इस घटना के संबंध में कुडू थाना में आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज है. दोनों कांडों में दो वर्षों से ज्यादा समय से प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के सक्रिय सदस्य हरखमन गंझू फरार था. इसकी गिरफ्तारी लातेहार जिले के चन्दवा थाना क्षेत्र से कुडू थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम ने की है.

हरखमन ने संलिप्ता के साथ अन्य सहयोगियों का नाम बताया

पूछताछ में दोनों घटना में संलिप्ता के साथ अन्य सहयोगियों का नाम बताया है. इसकी गिरफ्तारी का प्रयास छापामारी दल के द्वारा किया जा रहा है. गिरफ्तार नक्सली लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र हेसालोंग का रहने वाला है. पहले भी कई आपराधिक इतिहास में इसका नाम आ चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *