रांची : झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के लॉजिस्टीक पार्क उप समिति की बैठक चैंबर भवन में संपन्न हुई. राज्य में प्रभावी लॉजिस्टीक पॉर्क पॉलिसी के प्रावधानों पर चर्चा करते हुए, इसके कुछ प्रमुख बिंदुओं पर चिंता जाहिर की गई. पॉलिसी के माध्यम से स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक उद्यमियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से कमिटी की पुनः आयोजित होनेवाली बैठक में इसकी समीक्षा करने की बात कही गई.
नॉन आरसीसी भवनों पर प्रति स्क्वॉयर फीट 14 फीसदी की दर में बढोत्तरी कर 1722 रू0 प्रति स्क्वॉयर फीट की दर से लेबर सेस का भुगतान करने की बाध्यता से होनेवाली कठिनाइ पर चर्चा करते हुए इसे अव्यवहारिक बताया गया. कहा गया कि नियमावली में स्पष्टतः है कि कुल दर का 1 फीसदी लेबर सेस भुगतान करना है किंतु उदाहरण में गलत उल्लेख होने के कारण विभाग द्वारा उसी को मान्य किया जा रहा है, जिसकी समीक्षा होनी चाहिए. उप समिति चेयरमेन अविराज अग्रवाल ने कहा कि यह दर केवल आरसीसी भवनों पर मान्य होनी चाहिए, जबकि नॉन आरसीसी भवनों पर भी इसी दर को प्रभावी किया गया है. लेबर सेस का भुगतान एक समान होने के कारण परेशानी हो रही है. यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही श्रमायुक्त के साथ मिलकर, इस समस्या के समाधान का प्रयास किया जायेगा.
यूसी केस के मामले में शिथिलता बरते जाने की आवश्यकता बताते हुए कहा गया कि जब तक राज्य में भवन नियमितीकरण योजना प्रभावी नहीं हो जाती तब तक यूसी केस के मामले में शिथिलता बरतनी चाहिए. इससे लोग अनावश्यक परेशानियों से बचेंगे. सदस्यों ने रांची की तर्ज पर सरकार से रिंग रोड समेत अन्य जिलों में अतिरिक्त ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण करने के साथ ही एक्सपोर्ट हाउस का निर्माण करने पर विचार का आग्रह किया. चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने समस्त मामलों में विभागीय स्तर पर वार्ता करने की बात कही. चर्चाओं के क्रम में निरसा लॉजिस्टिक पार्क में चैंबर की सहभागिता के लिए विभागीय स्तर पर पत्राचार करने की भी सहमति बनाई गई. रिंग रोड में लाइट और सीसीटीवी की पर्याप्त व्यवस्था हो तथा वेयरहाउस में सोलर पावर का उपयोग कैसे बढ़े, इसपर भी बैठक में विधिवत् चर्चा हुई.
बैठक में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, कार्यकारिणी सदस्य शैलेष अग्रवाल, उप समिति चेयरमेन अविराज अग्रवाल, सदस्य आदित्य मसकरा, पुनित गुप्ता, जिआउल खान, सीए राहुल झा, सुरेश अग्रवाल, सुमेर अग्रवाल, प्रमोद सारस्वत, रमेश साहू उपस्थित थे. उक्त जानकारी प्रवक्ता सुनील सरावगी ने दी.