रांची : प्रभात तारा स्कूल मैदान में खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज टाटीसिलवे बी बी की टीम ने आरसीएफसी को 119 रनों से पराजित किया. टाटीसिल्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में 203 रन बनाए. जिसमें प्रिंस कपूर ने 50, सुशील ने 38 और अनंत ने 35 रनों का योगदान किया. अर्थ 4 विकेट लिए. जवाबी पारी आज सीएफसी की टीम ने 14.5 ओवर में 84 रन बनाए. विश्वजीत ने 5 रन देकर दो, आनंद ने 33 रन देकर चार और उज्जवल ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए.
