रांची : आरडीसी के तत्वावधान में नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज साई डी ने क्लासिक सीसी को 41 रनों से पराजित किया. साईं की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 35 ओवर में टीम ने 264 रन बनाए. जिसमें अंकित कुमार सिन्हा ने 51 और नंदू ने 44 रनों का योगदान किया. आनंद कुमार ने तीन विकेट लिए. जवाबी पारी में क्लासिक की टीम 30.5 ओवर में 223 रन ही बना पायी. ऋषिकेश तिवारी ने 62 रनों का योगदान किया. संतोष कुमार ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए.