रांची : आरडीसीए के तत्वावधान में गोल चक्कर मैदान में चल रही लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग में आज रॉकमेंस ग्रीन की टीम ने क्लासिक सीसी को 2 विकेट से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए. क्लासिक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट पर 253 रन बनाए. जिसमें संदीप ने 43, सौरभ ने 39 और सूरज राम ने 28 रनों का योगदान किया. अभिराज सिंह ने तीन विकेट लिए. जवाबी पारी में रॉकमेंस की टीम ने 34 ओवर में आठ विकेट पर 255 रन बनाकर मैच को अपनी झोली में डाल दिया. जिसमें अभिराज सिंह ने 63 रनों की शानदार पारी खेली. संजय कश्यप ने 51 रन बनाए, वहीं राजू रंजन ने 38 रन टीम के लिए जोड़े. सौरव और आर्यन राज को दो-दो विकेट मिले.
वेंचर स्किल अंडर 14 : जस्टिस सीसी की बड़ी जीत
रांची : शाखा मैदान मे खेले जा रहे वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज जस्टिस सीसी ने हेहल किड्स को 172 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जस्टिस ने 30 ओवरों मे 7 विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाए. अयान ने 103 और हर्ष ने 81 रन बनाए. आदर्श ने 3 और रितिराज ने 2 विकेट लिए. जवाब में हेहल किड्स की टीम 30 ओवरों मे 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी. अभिषेक ने 32 रन बनाए. ऋषभ ने 30 रन देकर 6 विकेट लिए.