Little Wing

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट : मिताली सीए ने अरगोड़ा ब्लू को हराया

खेल राँची

रांची : मिताली सीए की टीम ने आज लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में अरगोड़ा ब्लू को 2 विकेट से पराजित किया. विजेता टीम मिताली सीए ने 17.3 ओवर में आठ विकेट पर 117 रन बनाकर मैच को जीत लिया. जिसमें शुभम ने 58 और अंशु ने 13 रनों का योगदान किया. नितिन कुमार ने 24 रन देकर चार विकेट लिए. जबकि पीयूष राज ने 36 रन देकर 3 विकेट लिए. इससे पूर्व अरगोड़ा की टीम में 29 ओवर में 113 रन पर सिमट गयी. जिसमें अभिषेक ने 20 और अरहम कुमार ने 21 रन का योगदान किया. रोहित और सुब्रतो दास को तीन- तीन विकेट मिले जबकि नदीम को 2 विकेट से संतोष करना पड़ा.

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग : हटिया सीसी ने डांगी सीसी को हराया

रांची : प्रभात तारा मैदान में खेले जा रहे हैं लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट के तहत आज हटिया सीसी ने डांगी क्रिकेट क्लब को 42 रनों से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए. हटिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.1 ओवर में 198 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जिसमें हर्षित ने 50,  शौर्य और अंकित ने 27- 27 रनों का योगदान किया. राजेश कुमार डांगी ने 29 रन देकर चार विकेट लिए. जबकि अतुल को 3 और करुणेश को दो विकेट मिले. जवाबी पारी में डांगी सीसी की टीम ने 27.5 ओवर में 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी है. जिसमें नीतीश ने 26 और आदित्य ने 25 रन टीम के लिए जोड़े. हर्षित ने 19 रन देकर 3, आदि, रोहित और मोहित को दो-दो विकेट मिले.

सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग : आरसीएफसी की संघर्षपूर्ण जीत

रांची  :  गोलचक्कर मैदान में खेले जा रहे सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज आरसीएससी की टीम ने खेलारी सीसी को 9 रनों से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए. आरसीएफसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जिसमें नीतीश ने 51, सुमित ने 35 और इमरान ने 30 रनों का योगदान किया. आकाश ने 26 रन देकर चार विकेट लिए. आनंद कुमार मुंडा को दो विकेट मिले. जवाब में खेलारी की टीम ने 34 ओवर में 172 रन बनाकर आउट हो गयी. जिसमें अमर ने 42 और रोहित ने 26 रनों का योगदान किया. इमरान और अब्दुल कादिर को तीन-तीन तथा चंदन को दो विकेट मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *