रांची : प्रभात तारा स्कूल मैदान में खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज आर्यन कोकर बी की टीम ने ज्ञानोदय सीए को 71 रनों से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए. आर्यन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 7 विकेट पर 235 रन बनाए. जिसमें ज्ञान ने 53, हर्षवर्धन ने 46, विकास ने 39 और सनी ने 18 रनों का योगदान किया. राकेश और अभिनव को दो-दो विकेट मिले. जवाबी पारी में ज्ञानोदय की टीम 28.1 ओवर में 134 रन पर सिमट गयी. जिसमें विष्णु ने नाबाद 68, शमी ने 14 और हिमांशु ने 31 रनों का योगदान किया. कृष्णा व गर्वित को दो-दो विकेट मिले.
लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट : हेहल ए ने आरसीए रेड को हराया
रांची : नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे हैं लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत अन्य एक मैच में हेहल की टीम ने आरसीए रेड को 8 विकेट से पराजित किया. आरसीए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में आठ विकेट पर 115 रन बनाए. इसमें अतुल्या ने 26 और यश ने 13 रन बनाये. अरबाज अंसारी और अभीक उरांव को दो-दो विकेट मिले. जवाबी पारी में हेहल की टीम ने 13.1 ओवर में दो विकेट पर 118 रन बनाकर मैच को जीत लिया. विक्रम ने 44 और अमर ने 35 रनों का योगदान किया. रोशन को एक विकेट मिला.