‘घुसपैठियों सुन लो, हेमंत सरकार जा रही है और आपका भी समय खत्म : अमित शाह

यूटिलिटी

गिरिडीह : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद गिरिडीह में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. शाह ने सबसे पहले कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान में इन दोनों दलों का सफाया तय हो चुका है.

राहुल गांधी की पार्टी अनुच्छेद 370 लाना चाहती है, कश्मीर छीनने नहीं देगी भाजपा

अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल गांधी की पार्टी अनुच्छेद 370 को वापस लाने की कोशिश कर रही है, लेकिन कश्मीर भारत का हिस्सा है और कोई भी उसे हमसे नहीं छीन सकता.” उन्होंने यह भी कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब पाकिस्तान से आतंकवादी हमले नियमित थे, लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभाली, तो उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक करके आतंकवाद का सफाया कर दिया.

कांग्रेस-झामुमो ने झारखंड को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी

अमित शाह ने झारखंड में नक्सलवाद के मुद्दे पर भी बात की और कहा, “झारखंड ने नक्सलवाद की कई कठिनाइयों का सामना किया है. कांग्रेस और झामुमो ने राज्य को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन पीएम मोदी ने झारखंड को नक्सलवाद से मुक्त कर दिया है.”

हम वक्फ विधेयक में संशोधन लाने ला रहे, राहुल-हेमंत विरोध कर रहे

केंद्रीय गृह मंत्री ने कर्नाटक में वक्फ बोर्ड के जरिए गांवों और मंदिरों को वक्फ की संपत्ति घोषित किए जाने के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “हम वक्फ विधेयक में संशोधन लाने जा रहे हैं, हालांकि राहुल गांधी और हेमंत सोरेन इसका विरोध कर रहे हैं.”

आदिवासी जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं, कड़ा कानून लाएंगे

अमित शाह ने झारखंड के आदिवासी मुद्दे पर भी बात करते हुए कहा, “मैं घुसपैठियों को चेतावनी देना चाहता हूं कि सीएम हेमंत सोरेन की सरकार खत्म होने वाली है और आपका समय भी समाप्त होगा. भाजपा आपको झारखंड से बाहर फेंक देगी.” उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने आदिवासी जमीनों पर अतिक्रमण किया है, उनके खिलाफ कड़े कानून लाए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *