रांची : लायंस क्लब ऑफ रांची प्रीमियम तथा गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल ने कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड स्थित स्कूल प्रांगण में आज पौधारोपण किया. सुबह 10:00 बजे आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत लायंस क्लब ऑफ रांची प्रीमियम के अध्यक्ष लॉयन डॉ अजय छाबड़ा एवं स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती शिवानी मेहता द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण कर हुई.
इन्होंने किया पौधरोपण
तत्पश्चात लायंस क्लब के सचिव लॉयन अतुल मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष गगन गिरधर, हरविंदर सिंह बेदी, विनय भाटिया, कमल थरेजा, कवलजीत सिंह, स्कूल कमेटी के अध्यक्ष नीरज गखड़, सचिव अश्विनी सुखीजा, मोहन लाल अरोड़ा, रमेश गिरधर, सागर थरेजा, निक्की मिढ़ा गुरु नानक सत्संग सभा के प्रधान द्वारकादास मुंजाल, उपाध्यक्ष सुरेश मिढ़ा, सचिव अर्जुन देव मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, गुरु नानक भवन कमेटी के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी, सचिव अशोक गेरा, मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा समेत अन्य उपस्थित लोगों ने पौधरोपण किया.