रांची : सामाजिक संस्था लायंस क्लब ऑफ समर्पण की ओर से शनिवार को कांके डैम स्थित पतरा गोंदा गांव में सैंकड़ो ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किया गया.
बढ़ती ठंड को देखते हुए लायंस क्लब ऑफ समर्पण ने यह सकारात्मक पहल कर ग्रामीणों को कम्बल भेंट किए हैं. इस दौरान सीमा सिंह, चटकपुर पंचायत की उप मुखिया नमिता देवी, समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी, चटकपुर पंचायत के समाजसेवी शुभम चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे.