बिरसा उद्यान में तेंदुए ने मादा शावक को दिया जन्म, नाम रखा गया वैदेही

राँची

रांची : भगवान बिरसा जैविक उद्यान में पहली बार मादा तेंदुआ ज्योति ने मादा शावक को जन्म दिया. नन्हे शावक का नाम वैदेही रखा गया. मादा गौर रोशनी ने भी नर बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम हीरा रखा गया. उद्यान में आये पर्यटकों ने भी नन्हे जानवरों के साथ खेला और पदाधिकारियों ने केक काटे.

हिप्पो लिली के बच्चे का नाम मोती रखा गया

11 मई को हिप्पो लिली ने भी नर बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम मोती रखा गया. मौके पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी शशिकर सामंता, जब्बार सिंह मुख्य वन संरक्षक एवं निदेशक भगवान जैविक उद्यान ओरमांझी मौजूद थे.

उद्यान के कर्मचारियों के सहयोग से वन्यप्राणियों में वृद्धि

शशिकर सांमता ने कहा कि उद्यान के कर्मचारियों के सहयोग के कारण एवं पर्याप्त पौष्टिक आहार एवं उचित देखभाल के कारण वन्यप्राणियों की संख्या में वृद्धि हुई है.

कार्यक्रम में अशोक कुमार सिंह, डॉ ओमप्रकाश सिंह, बाबूनंद प्रसाद, रामलखन पासवान, प्रमोद कुमार, विवेकानंद कुमार, राकेश अवस्थी, अरुण कुमार, ललन कुमार, मुकेश कुमार, अमित कुमार समेत उद्यान के कई कर्मचारी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *