जंगल बचाओ अभियान समिति की अगुवाई में ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियारों के साथ किया प्रदर्शन
पलामू, 7 अक्टूबर । पलामू जिला के सतबरवा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने मंगलवार को रेवारातु गांव के ग्रामीणों ने जंगल बचाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियारों के साथ प्रदर्शन किया और अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार को जाम कर दिया।
जंगल बचाओ अभियान समिति के बैनर तले अध्यक्ष शिवराज सिंह, समाजिक कार्यकर्ता आशीष सिन्हा, महेश यादव, अशोक यादव, प्रवेश, संदीप यादव, अशर्फी यादव, बनौधी यादव, रविन्द्र सिंह खरवार सहित अन्य ग्रामीण नारेबाजी करते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे। सभी पारंपरिक हथियार लिए हुए थे। उत्तेजित लोग अंचल पदाधिकारी के खिलाफ टिप्पणी करते भीड़ की शक्ल में उनके कक्ष तक जा पहुंचे। साथ ही हंगामा करते हुए धरना पर बैठे रहे।
धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता जंगल बचाओ अभियान समिति के अध्यक्ष शिवराज सिंह ने की, जबकि संचालन आशीष कुमार सिन्हा ने किया।
दरअसल, रेवारातु के ग्रामीण पत्थर माइंस के खिलाफ लगातार आन्दोलन चला रहे हैं। इसी कड़ी में ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे और पहाड़ बचाने का संकल्प लिया। उग्र लोगों ने बाहर का गेट बंद कर दिया और अंदर अंचलाधिकारी कार्यालय के पास जाकर जमकर हंगामा किया।
मौके पर विधि व्यवस्था बनाने के लिए प्रदीप कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, बसंत महतो के अलावा काफी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे।
