Ranchi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को रांची पहुंचे. इसके बाद वे होटल रेडिशन ब्लू पहुंचे. वहां सीएम हेमंत सोरेन, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित इंडि गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं से भी मुलाकात की. राहुल गांधी रांची के शौर्य़ सभागार में आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. राहुल गांधी के रांची पहुंचने पर एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सहित कई कांग्रेस ने नेताओं ने उनका स्वागत किया. बताते चलें कि वहां बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इसी होटल में ठहरे हुए हैं.