रामगढ़ विधानसभा के 406 बूथ पर तैयार रहेंगे कांग्रेस के 500 नेता
रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा सीट इंडिया गठबंधन के लिए कितना महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश प्रभारी और कांग्रेस के राजनीतिज्ञ गुलाम अहमद मीर यहां कैंप कर रहे हैं. उन्होंने रविवार को रजरप्पा-गोला मार्ग पर स्थित आरके इंटरनेशनल रिसोर्ट में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की.
इस दौरान मीर ने रामगढ़ विधानसभा के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बुलाया और जीत का गुरु मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा में 406 बूथ हैं और हमारे सक्रिय कार्यकर्ताओं की संख्या 500 है. यदि हर व्यक्ति अपने बूथ पर लीड हासिल कर लें, तो हमारी शानदार जीत होगी. इस दौरान पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिले वोटों की समीक्षा की गई. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड और रामगढ़ का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. सभी कार्यकर्ता अपने गांव, पंचायत, बूथ स्तर पर पूरी मजबूती से अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करें. महागठबंधन के पास मजबूत एजेंडा है और मुख्यमंत्री का चेहरा भी साफ है.
देश में नफरत फैला रही है भाजपा : मल्लू भट्टी विक्रमार्क
तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने कहा कि आज देश में कांग्रेस पार्टी सभी के लिए लड़ाई लड़ रही है. देश को लूटने के लिए भाजपा नफरत फैला रही है. इसी के खिलाफ हमारे नेता राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक न्याय यात्रा कर लोगों को जोड़ने का काम किया. झारखंड की खनीज संपदाओं पर भी भाजपा की नजर है, जिसे लूटने के लिए सत्ता हासिल करने हेतु लोगों से झूठे वादे कर रही है. झारखंड के लोग पैसे से बिकने वाले नहीं है. सभी कार्यकर्ता हमारी सात गारंटी को लेकर घर-घर जाएं और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट दिलाने का काम करें.
महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां को लेकर घर-घर जाएं : केशव महतो कमलेश
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि सभी बूथ व पंचायत अध्यक्ष महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों एवं कल्याणकारी योजनाओं को लेकर घर-घर जाने का काम करें और एक-एक वोट कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में दिलाने का काम करें. यदि आप अपना बूथ जीतेंगे तो विधानसभा चुनाव भी अवश्य जीतेंगे.
समीक्षा बैठक में सह प्रभारी बेला प्रसाद, रियाजुल अंसारी, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नरेश शर्मा, महागठबंधन प्रत्याशी ममता देवी और बजरंग महतो उपस्थित थे.