कोलकाता : चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ दस्तक देने वाला है. इसके लैंडफॉल की डेट भी सामने आ गयी है. बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव क्षेत्र बन गया है. यह उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ रहा है. पश्चिम बंगाल के आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. सोमनाथ दत्ता ने बताया कि चेन्नई तट के पास बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर कल एक कम दबाव का क्षेत्र था.
वह निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ने लगा. यह थोड़ा तेज हो गया है. यह 25 मई को एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. लैंडफॉल 26 मई की आधी रात को होगा. लैंडफाल के समय इसकी गति 50 से 60 किमी तक हो सकती है.
आईएमडी के मुताबिक रविवार यानी 26 मई को बंगाल के तटीय जिलों में भारी तबाही हो सकती है. उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर में 25 और 26 मई को बारिश होगी. इस दिन 110 मिलीमीटर तक के क्षेत्र बारिश होने की संभावना है. हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.