लातेहार-महुआडांड़ रोड पर भारी बारिश से भूस्खलन, सड़क पर यातायात ठप
लातेहार, 16 जुलाई । झारखंड के लातेहार जिले में मंगलवार को भारी बारिश के कारण महुआडांड़ रोड स्थित बारेसांड घाटी में भूस्खलन हो गया। इस घटना के चलते लातेहार-महुआडांड़ मार्ग पर गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। यह महत्वपूर्ण सड़क झारखंड को छत्तीसगढ़ से जोड़ती है, जिससे बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं।
प्रशासन को सूचना मिलने के बाद एसडीएम विपिन कुमार दुबे के निर्देश पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मौके पर जेसीबी मशीनों की मदद से सड़क की सफाई का काम जारी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि घटना के समय कोई वाहन उस जगह मौजूद नहीं था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।
भूस्खलन के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। यह मार्ग न सिर्फ झारखंड के लातेहार और पलामू जिलों को जोड़ता है, बल्कि नेतरहाट, लोध फॉल और सुग्गा बांध जैसे पर्यटन स्थलों तक पहुंचने का भी मुख्य रास्ता है।
प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि कुछ ही घंटों में यातायात फिर से बहाल कर दिया जाएगा। लोगों से आग्रह किया गया है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
