Latehar

लातेहार : कुख्यात अमन साहू गिरोह के दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

लातेहार

लातेहार : पुलिस ने कुख्यात अमन साहू अपराधी गिरोह के दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में निक्की यादव और दीपक उरांव शामिल है. दोनों लातेहार के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से दो देसी बंदूक तथा 11 गोलियां भी बरामद की है.

एसआईटी का गठन कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी

शुक्रवार को प्रेस वार्ता में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमन साहू गिरोह के अपराधी जिले में सक्रिय हो गए हैं. इन अपराधियों के द्वारा व्यवसाई तथा संवेदक से रंगदारी वसूली जा रही है. इस सूचना के बाद एक एसआईटी का गठन किया गया और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आरंभ की गई.

लातेहार के पतकी जंगल के पास से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया

इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लातेहार के पतकी जंगल के पास से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. छानबीन के दौरान इनके पास से दो देसी बंदूक और गोली भी बरामद हुई. पूछताछ के क्रम में स्पष्ट हुआ कि दोनों अपराधी अमन साहू गिरोह के लिए काम करते हैं. इनमें निक्की यादव लातेहार तथा आसपास के जिलों में अमन साहू गिरोह का संचालन भी करता है. इन लोगों का मुख्य काम लोगों को धमकी देकर रंगदारी वसूलना था.

गिरफ्तार दोनों अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुके

लातेहार : एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. निक्की यादव पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 16 अपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि दीपक उरांव पर पांच मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि दोनों अपराधी टीएसपीसी नक्सली संगठन के लिए भी लेवी वसूलने का काम करते थे. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. छापामारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी, पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार, सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार महतो समेत कई पुलिस के अधिकारी शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *