लातेहार : हत्या कर पहले शव को जंगल में छुपाने और बाद में शव को जलाकर खुर्द बुर्द करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. यह शव रांची के युवक जाफर आलम का था. उसकी हत्या कर जंगल में फेंक दिया गया था और बाद में जलाकर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया जा रहा था.
रांची के जफर आलम की हत्या रंजिश में की गयी थी
एसपी अंजनी अंजन ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि रांची के रहने वाले युवक जफर आलम की हत्या आपसी रंजिश में की गयी थी. युवक की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए मृतक के शव को बालूमाथ थाना क्षेत्र के शांति जंगल में ले जाकर जलाने का भी प्रयास आरोपियों द्वारा किया गया. आरोपी गौतम यादव और सोहेल अंसारी दोनों रांची जिले के खेलारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
14 जून को शांति जंगल से युवक का अधाजला शव बरामद हुआ था
एसपी ने बताया कि 14 जून को पुलिस ने शांति जंगल से युवक का आधा जला शव बरामद किया था. हत्याकांड के छानबीन के क्रम में पुलिस ने गौतम यादव और सोहेल अंसारी ने पूछताछ की, जिसमें आरोपितों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.
पैसे के लेन-देन के कारण दुश्मनी हुई थी
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पैसे के लेन-देन के कारण दुश्मनी हुई थी और इन दोनों ने जफर आलम की हत्या कर दी थी. आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीपीओ अजीत कुमार के अलावे पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद की भूमिका महत्वपूर्ण रही.