राजस्थान से साइबर अपराधी गिरफ्तार, लातेहार के व्यक्ति से की थी 3.90 लाख की ठगी
लातेहार, 29 जुलाई । लातेहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए राजस्थान से साइबर अपराधी सुरेंद्र खोजा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को फर्जी सीबीआई ऑफिसर बताकर जिले के एक रेलकर्मी से 3.90 लाख रुपये की ठगी की थी। उसे उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया।
मंगलवार को प्रेस वार्ता में मुख्यालय डीएसपी संजीव मिश्रा ने बताया कि टोरी रेलवे विभाग में कार्यरत रवि शंकर केसरी ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि एक व्यक्ति ने उन्हें सीबीआई अधिकारी बनकर धमकाया और डराकर रुपये ऐंठ लिए। जांच में पता चला कि आरोपी ने ठगी की राशि में से एक लाख रुपये अपने व्यक्तिगत बैंक खाते में ट्रांसफर किया था।
जांच के बाद लातेहार पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की और राजस्थान पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सुरेंद्र खोजा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
डीएसपी ने बताया कि छापामारी टीम में शामिल अधिकारियों और जवानों को जल्द ही पुरस्कृत किया जाएगा। टीम में सब-इंस्पेक्टर पिंटू कुमार, सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, आरक्षी वीरेंद्र पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
