लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता: वांछित नक्सली जगन लोहरा गिरफ्तार, कई मुठभेड़ों में रहा था शामिल
Ranchi | Naxal Arrest News | 13 जुलाई 2025: झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से फरार नक्सली जगन लोहरा को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर स्पेशल टीम ने लोहरदगा से उसे धर दबोचा।
🔍 एसएसबी और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
गिरफ्तारी अभियान में जिला पुलिस के साथ-साथ एसएसबी की टीम भी शामिल थी। एसपी कुमार गौरव ने पुष्टि की कि जगन लोहरा, वर्ष 2020-21 में गारू जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शामिल था और तीन अलग-अलग मामलों में वांछित था – जिनमें दो मामले छिपादोहर थाना क्षेत्र और एक गारु थाना क्षेत्र से जुड़े हैं।
⚠️ नकुल यादव दस्ते का सक्रिय सदस्य था जगन
जगन लोहरा नक्सली कमांडर नकुल यादव के दस्ते में सक्रिय था। 2021 की मुठभेड़ के बाद से वह लगातार जंगलों और अपने घर में छिपकर पुलिस से बचता रहा। हर बार सूचना मिलने के बावजूद वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। लेकिन इस बार सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया।
🗣️ एसपी बोले – लंबे समय से थी तलाश, अब मिली सफलता
एसपी कुमार गौरव ने बताया, “जगन लोहरा लंबे समय से हमारी वांटेड लिस्ट में था। उसके खिलाफ दर्ज मामलों में वह लगातार फरार चल रहा था। अब उसकी गिरफ्तारी से कई पुराने मामलों की जांच में भी गति आएगी।”
