लातेहार

लातेहार: छिपादोहर में डबल मर्डर का खुलासा, पति ने पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतारा

पुलिस ने आरोपी मोहनलाल उरांव को टोंगरी के जंगल से गिरफ्तार किया

लातेहार, 30 अगस्त : लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात हुए डबल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी मोहनलाल उरांव ने पैसे के विवाद में अपनी पत्नी सोनामुनी देवी और तीन साल के बेटे सूरज उरांव की हत्या कर दी थी। घटना के बाद वह फरार हो गया था, जिसे शुक्रवार देर रात पुलिस ने टोंगरी के जंगल से गिरफ्तार कर लिया।

घटना का विवरण
गणेशपुर गांव निवासी मोहनलाल उरांव और उसकी पत्नी सोनामुनी देवी के बीच गुरुवार रात पैसे को लेकर तीव्र विवाद हुआ था। गुस्से में आकर मोहनलाल ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने तत्परता से काम करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की थी।

गिरफ्तारी और साक्ष्य
एसडीपीओ भरत राम ने शनिवार को छिपादोहर थाना परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस ने आरोपी मोहनलाल उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी रितेश कुमार राव ने बताया कि घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य बरामद किए गए हैं, जिनमें हत्या में उपयोग किया गया हथियार (छेनी), मृत बेटे सूरज उरांव के शव से खून का नमूना, खून से सनी मिट्टी, पत्नी सोनामुनी देवी के गले से खून का नमूना, टूटी चूड़ियां, टूटा नेकलेस और खून लगे 2,500 रुपए के नोट शामिल हैं।

इन साक्ष्यों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा, ताकि मामले की सटीकता से जांच की जा सके। पुलिस टीम में थाना प्रभारी रितेश कुमार राव, गारु थाना प्रभारी पारस मणी, एसआई विकाशेन्दु त्रिपाठी, एएसआई इन्द्रजीत तिवारी और अन्य जवान शामिल थे।

हत्या का कारण
पुलिस के अनुसार, मोहनलाल उरांव और उसकी पत्नी के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था, जिसे लेकर आरोपी ने इस दर्दनाक कदम उठाया। पुलिस अब इस मामले के सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *