लातेहार : लातेहार जिले के मनिका प्रखंड अंतर्गत कोईली गांव में शुक्रवार को बड़ी संख्या में मरे हुए चमगादड़ एक पेड़ के नीचे मिले . मामले की सूचना मिलने के बाद लातेहार वन प्रमंडल पदाधिकारी रौशन कुमार के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने मरे हुए चमगादड़ों का सैंपल लेकर उन्हें जलाकर नष्ट कर दिया.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कुछ ग्रामीणों ने कोईली गांव के निकट माड़र के पास स्थित पेड़ के नीचे बड़ी संख्या में चमगादड़ों को मरा हुआ देखा. इस पेड़ पर काफी संख्या में चमगादड़ दिन को लटके रहते थे. इधर चमगादड़ों की मौत की खबर मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए. कुछ लोगों ने इसकी जानकारी लातेहार डीएफओ रौशन कुमार को दी. जानकारी मिलने के बाद रौशन कुमार ने तत्काल लोगों से अपील की कि मरे हुए चमगादड़ों के पास न जाएं. इसके बाद डीएफओ ने वन विभाग की टीम को गांव में भेजा. वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम के द्वारा मरे हुए चमगादड़ों का सैंपल लिया गया. उसके बाद चमगादड़ों को जलकर नष्ट कर दिया गया.
इधर इस संबंध में डीएफओ रौशन कुमार ने बताया कि बड़ी संख्या में चमगादड़ों की मौत की खबर मिली थी. उन्होंने बताया कि चमगादड़ों के सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा है. डीएफओ ने बताया कि चमगादड़ों की मौत किस कारण से हुई है ,इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि मरे हुए चमगादड़ के संपर्क में आने से लोग संक्रमित भी हो सकते हैं .जो काफी खतरनाक होगा. इसीलिए लोगों को मरे हुए चमगादड़ से दूर रहने की सलाह दी गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार की घटना होने पर तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दें.