DC Chhavi Ranjan

Land Scam : रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन भेजे गए जेल

राँची

रांची : सेना की जमीन सहित अन्य जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार रांची के पूर्व डीसी आईएएस छवि रंजन को ईडी की टीम ने शुक्रवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट में पेश किया. जरूरी औपचारिकताएं प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ईडी कोर्ट ने आईएएस अधिकारी को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया.

जेल भेजे जाने वाले छवि रंजन झारखंड के दूसरे आईएएस अधिकारी

ईडी ने पांच दिनों के रिमांड के लिए आवेदन दिया था. अदालत मामले में छह मई को सुनवाई करेगा. जेल भेजे जाने वाले छवि रंजन झारखंड के दूसरे आईएएस अधिकारी हैं. इससे पहले तत्कालीन खान सचिव रही पूजा सिंघल को भी ईडी कोर्ट ने मनरेगा घोटाले में पिछले साल जेल भेजा था.

छवि रंजन की मेडिकल जांच की गयी

कोर्ट में पेश करने से पहले पूर्व डीसी छवि रंजन का मेडिकल जांच सदर अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में किया गया. छवि रंजन का बीपी, सुगर, पल्स सभी सामान्य है. उनका कोविड टेस्ट भी निगेटिव आया है.

पूछताछ के दौरान ईडी ऑफिस गिरफ्तार किये गये थे

उल्लेखनीय है कि जमीन घोटाला मामले में आईएएस छवि रंजन गुरुवार को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ऑफिस पहुंचे थे. ईडी के अधिकारियों ने उनसे 10 घंटे तक पूछताछ की थी. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *