रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के कवाली में अपराधियों ने जमीन कारोबारी मधु राय को गोलियों से भून डाला. घटना रविवार दोपहर करीब 1 बजे की बतायी जाती है. घटना के दौरान जमीन कारोबारी की मौके पर मौत हो गयी. बाइक सवार अपराधियों ने 12 से ज्यादा गोलियां दागी है. घटना के समय मधु राय स्कूटी से जा रहे थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जवांक कर रही है.