रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन के बावजूद जमीन कारोबारी कमलेश कुमार शुक्रवार को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय नहीं पहुंचा. ईडी के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कमलेश को फिर से ईडी ने 19 जुलाई को समन जारी कर क्षेत्रीय कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया है.
कमलेश पर आरोप है कि उसने सीएनटी एक्ट से संबंधित जमीन और सरकारी जमीन का फर्जी डीड बनाया. निर्दोष ग्रामीणों की जमीन पर जबरन हथियार के बल पर कब्जा किया और उसकी बिक्री की. ईडी इस जमीन घोटाले में कांके अंचल की भूमिका पर भी संदेह जताया और इस मामले में छानबीन कर रही है.
उल्लेखनीय है कि 21 जून को ईडी ने कमलेश के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान उसके ठिकानों से एक करोड़ कैश और 100 कारतूस बरामद हुए थे. रांची के कांके थाना में कमलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज हुआ था. इस मामले में ईडी ने कमलेश को समन भेजकर 28 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वो ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ. इसके बाद ईडी ने कमलेश कुमार को दोबारा समन भेजा है. ईडी ने समन भेजकर 12 जुलाई को उपस्थित होने को कहा था.